Rang Panchmi 2022: चैत्र मास की पंचमी तिथि तक होली का महापर्व मनाया जाता है. पांचवी तिथि यानि होलिका दहन के बाद पांचवे दिन पर रंगपंचमी मनाई जाती है. होलिका दहन 17 मार्च होने के चलते इस साल रंगपंचमी 22 मार्च के दिन मनाई जाएगी. माना जाता है कि रंगपंचमी (Rang Panchami) के दिन भगवान कृष्ण ने राधा रानी के संग होली खेली थी. इसी चलते इस इन भक्त राधा रानी और भगवान श्रीक़ृष्ण की पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं, उन्हें गुलाल लगाते हैं और राधे-कृष्ण आरती गाते हैं.इस वर्ष रंगपंचमी का शुभ मुहूर्त 22 मार्च, मंगलवार सुबह 6 बजकर 24 मिनट से शुरू होकर 23 मार्च, बुधवार के दिन सुबह 4 बजकर 21 मिनट तक माना जा रहा है. इस शुभ मुहूर्त में ही रंगपंचमी मनाई जाएगी. वीडियो में देखें रंग पंचमी 2022: रंग पंचमी पूजन विधि और रंग पंचमी लक्ष्मी पूजा विधि ।
Rang Panchmi 2022: The festival of Holi is celebrated till the fifth date of Chaitra month. Rangpanchami is celebrated on the fifth day i.e. after Holika Dahan. Due to Holika Dahan being on March 17, this year Rangpanchami will be celebrated on March 22. It is believed that on the day of Rang Panchami, Lord Krishna played Holi with Radha Rani. That is why these devotees worship Radha Rani and Lord Krishna with full rituals, apply gulal to them and sing Radhe-Krishna aarti. Watch Video and Rang Panchami Pujan Vidhi and Rang Panchami Lakshmi Puja Vidhi.
#RangPanchami2022